छत से गिरकर युवक की मौत

बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। रात्रि के समय मकान की छत पर सोये व्यक्ति की नीचे गिरकर मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम भेजनें की तैयारी कर रही है। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम जहांगीरवा से जुड़ी है। जानकारी के अनुसार यहां के निवासी मुंशीलाल 32 वर्ष शनिवार की शाम भोजन करके अपने मकान की छत पर सो गए। रात्रि के समय किसी कारण वस उठे और छत से नीचे एक लकड़ी की थूनी पर गिर गए। लकड़ी उनके पेट में घुस गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है।