नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट के तहत अयोध्या ऑडिशन का सुभारंभ हुआ

बदलता स्वरूप अयोध्या। अंतराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी में संगम काला ग्रुप के तत्त्वधान में 40 वां नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट के तहत अयोध्या ऑडिशन का सुभारंभ शरद पाठक बाबा द्वारा आज दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसका आयोजन पंडित ज्वाला प्रसाद शोध संस्थान अयोध्या द्वारा किया गया है। संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएसके सूद, बी के सिंह, श्याम जी पाठक, पंडित सत्य प्रकाश मिश्रा, के कनौजिया मौजूद रहे। 15 जून को मशहूर संगीतकार सोनू निगम पधारेगे।