आनन्द गुप्ता
बदलता स्वरूप बहराइच। जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती है, ठंडी हवाएं केवल ठिठुरन ही नहीं लातीं यह उन असंख्य जरूरतमंदों के लिए कठिनाई भी लाती है जो बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित हैं। जब हम में से कई अपने घरों में सर्दियों का आनंद ले रहे होते हैं, वहीं कुछ लोग केवल जीवित रहने के लिए सड़कों पर ठंड से कड़ा संघर्ष कर रहे होते हैं।
बीती रात चौक बाजार एसोसिएशन ने जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए। क्षेत्र में एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे क्षेत्र के तमाम गरीबों को ठंडक में दिक्कत हो रही है। गरीबों को ठंड से बचने के लिए चौक बाज़ार के युवा व्यापारियों ने एशोसिएशन के बैनर तले कंबल वितरण अभियान चलाया गया, जिसमें जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सैय्यद शाहिद अली और महामंत्री पुलकित अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान आप सभी के सहयोग से निरंतर चलता रहेगा इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन रुपानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शारिक, कोषाध्यक्ष रशीद, संजय शुक्ला, शिबू, आमिर सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। इस दौरान चौक बाजार एशो0 के पदाधिकारियों ने जनता से अपील किया कि जरूरत मन्दों को इस सर्द में बंटने वाले कम्बल अभियान में अपना सहयोग बढ़-चढ़ कर करें।
