बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश महिला सुरक्षा बाल संरक्षण संगठन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद की मिशन शक्ति टीमों के द्वारा प्रत्येक थानों से जनमानस में जागरूकता एवं सुरक्षा की भावना विकसित करने हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तगर्त महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला सुरक्षा के साथ उ0प्र0 पुलिस विभाग की विभिन्न सेवाओं एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम की प्रचार प्रसार की कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत जनपद में 08 अन्य टीमें लगाई गई है जो जनपद के विभिन्न थानों की मिशन शक्ति की टीमों के साथ लोगों को यातायात सुरक्षा, आपातकालिन सेवा डायल 112, बाल संरक्षण, नागरिक सेवाएं, पर्यावरण एवं मिशन लाइफ, साइबर सुरक्षा, एफ0एस0एल0, डाग स्कवार्ड, अग्नि सुरक्षा, सड़क सुरक्षा आदि सुरक्षा संबंधी विषयों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है आज गोण्डा के थाना कौडिया में अग्नि सुरक्षा व अन्य थानों में भी महिला एवं बाल सुरक्षा के साथ साथ अन्य पुलिस सम्बन्धित विषयों पर जागरूक किया जा रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal