बदलता स्वरूप बहराइच। नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए अनारक्षित वर्ग महिला के 01 व अन्य पिछड़ा वर्ग के 01 पदों पर सदस्यों को निर्वाचित किये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) मोनिका रानी द्वारा निर्वाचन हेतु सार्वजनिक नोटिस जारी कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट पर 17 जून 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक दिये जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जॉच का काम न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट पर 17 जून 2023 को अपरान्ह 04ः00 बजे से प्रारम्भ होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो वह 21 जून 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर वापस ले सकता है। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो मतदान 25 जून 2023 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे के बीच सम्पन्न होगा तथा मतगणना 25 जून 2023 को अपरान्ह 03ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। सार्वजनिक सूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र 10 से 17 जून 2023 तक पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal