बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला योजना समिति के सदस्य का चुनाव आगामी 25 जून को होगा। नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद निकायों से चुने जाने वाले जिला योजना समिति के सदस्य चुनाव के लिए आयोग ने निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव के लिए 17 जून को नामांकन व उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि गोंडा में नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के दो सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है जिसमें एक अन्य पिछड़ा वर्ग व दूसरा अनारक्षित वर्ग महिला का पद है निर्वाचन में शामिल होने के लिए जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से नाम निर्देशन पत्र 10 से 17 जून तक प्रातः 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्राप्त किया जा सकता है। 21 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी। 25 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। 3 बजे के बाद मतगणना होगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal