बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने सूखे से निपटने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सूखा प्रबंधन योजना के संबंध में जिला आपदा राहत समिति की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी समय रहते संभावित सूखे से निपटने की सभी तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि सूखा प्रबंधन हेतु योजना बनाकर राहत प्रदान करके सूखा का प्रभाव कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, तहसीलदार मनकापुर, तरबगंज, करनैलगंज, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, अग्निशमन विभाग, नहर विभाग, सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।