कटरा बाजार। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पहाड़ा पुर निवासी ओमकार ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि पहाड़ापुर पुलिस चौकी प्रभारी 3-4 दिनों से लगातार चोरी कुबूल करने का दबाव बना रहे हैं। बीते 28 फ़रवरी को वह बैट्री रिक्शा चलाकर घर पहुंचा ही था। कि पुलिस चौकी पहाड़ापुर की पुलिस उसके घर पहुंची और उसे चौकी लेकर चली गई। जहां उसकी जमकर पिटाई करते हुये अनेकों तरह से प्रताड़ित करते हुये चोरी कबूल करने का दबाव बनाते रहे। चोरी कबूल न करने पर फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजनें की धमकी देते हुए रुपये कि मांग किये।
मांग पूरी न कर पाने पर दूसरे दिन उसके कपड़े उतरवाकर बेल्ट से जमकर पिटाई किये। आरोप है की चोरी की घटना कबूल करने को लेकर उसे अनेको प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है। पहाड़ापुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आरोप निराधार है। उन्होंने बताया कि ग्राम पहाड़ापुर निवासी किस्मतुलनिशा ने तहरीर देकर अपने पुत्र जाबिर व ओमकार पर घर का कुछ सामान कर्नलगंज में बिक्री करने का आरोप लगाया था। उसी प्रकरण में पूछ ताछ के लिए ओमकार को बुलाया गया था। जिसे लेकर वह फर्जी शिकायत कर रहा है।