बदलता स्वरूप अयोध्या l मिशन लाइफ के संबंध में समर्थन एवं जागरूकता के दृष्टिगत कंपोजिट विद्यालय दर्शन नगर द्वितीय पूरा अयोध्या में धूमधाम से विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की आयोजिका विद्यालय की सहायक अध्यापिका कुमुद दुबे ने अपने संबोधन में पर्यावरण दिवस पर विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि प्रत्येक समय पर्यावरण हमारे चारों तरफ विद्यमान रहता है हमारे भौतिक जीवन में इसका बड़ा महत्व है। पर्यावरण एक प्राणी को पीने के लिए जल, सांस लेने के लिए हवा, खाने के लिए भोजन तथा प्राकृतिक संसाधन भी उपलब्ध कराता है। वर्तमान में शहरीकरण के बढ़ने से मनुष्य पर्यावरण से धीरे-धीरे दूर होता चला जा रहा है जिससे न सिर्फ इंसान के आसपास का पर्यावरण बल्कि संपूर्ण पृथ्वी का पर्यावरण भी अत्यधिक प्रदूषित हो गया है। प्लास्टिक का उपयोग, अंधाधुन्ध पेड़ों की कटाई , कंक्रीट के जंगल का पनपना आदि के कारण तापमान में होते परिवर्तन को साफ देखा जा सकता है l आज हम सभी को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। आज हमारे पास मौका है कि हम इस पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाए l यदि यह समय हमारे हाथ से चला गया तो फिर हमारे पास पछताने के अलावा और कोई चारा नहीं रहेगा हर वर्ष 5 जून को विश्व भर में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है और कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को सिर्फ वार्षिक कार्यक्रम तक ही सीमित न रखें आगे आए और पर्यावरण चेतना को जागृत करें। ” धरती की चाहते हो सुरक्षा पर्यावरण की करनी होगी रक्षा तभी आएगी सुंदर हरियाली जब होगी पेड़ पौधों की रखवाली ” कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि कला मिश्रा-मिर्जापुर , कल्पना त्रिपाठी प्रधानाध्यापिका , पूनम शुक्ला , शोभा पांडे , सरिता वर्मा, सहायक अध्यापिकाएं तथा अनुदेशक पुष्पा वर्मा , कुसुम यादव , गायत्री सिंह , उषा पांडे , रीता गौड़ , गणमान्य व्यक्ति , अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal