अज्ञात व्यक्तियों ने की छिनैती

कर्नलगंज गोंडा। प्रदेश सरकार एक तरफ अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ बदमाश लगातार चोरी व छिनैती सहित अन्य घटनाओ को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं। जनपद बलरामपुर के उतरौला देवरिया मैनहा निवासी संजय ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है वह लखनऊ में रहकर नौकरी कर रहा है। गुरुवार की शाम वह बाइक पर सवार होकर लखनऊ से अपने घर जा रहा था। आरोप है कि वह कर्नलगंज से गोंडा मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ा था।

उसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और जबरन उसे रोककर लात मूका घुसा से मारते हुए बाइक की चाबी छीनकर तालाब में फेंक दिए। तहरीर में कहा गया है कि बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक को तोड़ते हुए उसके गले से 10 ग्राम सोने का चैन व जेब में रखा 21000 रुपये नकद के साथ आधार कार्ड व पैन कार्ड छीन कर फरार हो गए। कोतवाल कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो तत्काल कार्यवाही की जा रही है।