बदलता स्वरूप गोण्डा। जिले के बेलसर ब्लॉक के लौव्वा टेपरा ग्राम पंचायत स्थित एफपीओ अथरिस्ट फार्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड का बुधवार को एफपीओ एसोसिएशन के यूपी प्रेसिडेंट दयाशंकर सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने एफपीओ के सीईओ कुलदीप मिश्रा से किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि किसानों को उन्नत किस्म की बीज, कीटनाशक दवाओं और तकनीकी जानकारी दे।जिससे किसानों की समस्याओं का निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता शामिल हैं। किसानों को कृषि से जुडी सुविधाएं उपलब्ध कराए। जिससे उनकी आय बढ़े और किसान उन्नतशील बने।
