बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा बजरंगी लाल पुत्र स्व0 मायाराम गौतम निवासी ग्राम बन्दरहा थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 323/23, 02. श्रीमती विमला देवी पत्नी स्व0 गोदे गौतम निवासी ग्राम बन्दरहा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 324/23, 03. आछैवर पुत्र कारिया निवासी ग्राम सोझिया थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 327/23, 04. राजबहादुर पुत्र रामसुन्दर निवासी ग्राम भरपुरवा पेरी पोखर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 328/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।