बदलता स्वरूप बहराइच। मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच के प्राचार्य छत्तर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र के अधीनस्थ जनपदों श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर एवं अयोध्या में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण के संचालन हेतु प्रशिक्षित एंव अनुभवी मास्टर ट्रेनरो की आवश्यकता है। श्री सिंह ने बताया कि ओ.डी.ओ.पी. एंव विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत चिन्हित सिलाई, रेडिमेड गारमेन्ट, मोमबत्ती, अगरबत्ती, मसाला उद्योग, सोलर चर्खा, फल प्रसाधन, मोबाइल रिपेयरिंग बढई, दर्जी, लोहार, हलवाई, राजमिस्त्री, नाई इत्यादि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। मास्टर ट्रेनर्स को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय भी देय होगा।
प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि कौशल सुधार प्रशिक्षण हेतु स्नातक के साथ-साथ सम्बन्धित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान, आई.टी.आई., पालीटेक्निक, खादी ग्रामोद्योग से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी। इच्छुक मास्टर ट्रेनर्स उनके कार्यालय से आवेदन-पत्र निःशुल्क प्राप्त कर भरे हुए आवेदन पत्र 20 जून 2023 तक जमा किये जा सकते हैं। आवेदित अभ्यर्थियों में से योग्य अभ्यर्थियों का चयन 21 जून 2023 को पूर्वानह 11ः00 बजे से आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने मूल अभिलेखों, तकनीकी प्रमाण पत्रों एंव 02 पासपोर्ट साइज फोटो को साथ लाना आवश्यक होगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal