विधायकों की उपस्थिति में बाढ़ राहत एवं बचाव हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप बलरामपुर। बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी एसपी यादव, चेयरमैन नगरपालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में विधायकों ने कहा की बाढ़ से बचाव के लिए बरसात पूर्व बंधो की मरम्मत एवं बाढ़ चौकिया, बाढ़ सुरक्षा समिति का संचालन कर दिया जाए। माननीय विधायक गणों ने बाढ़ को लेकर अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी कार्य समय से पूर्ण करा लिए जायेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता सरयू नहर, राप्तीनगर, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, आपदा सहायक राजेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।