बदलता स्वरूप कर्नलगंज गोंडा। मार्ग दुर्घटना में एक मासूम की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। घटना कर्नलगंज कटरा बाजार मार्ग स्थित ग्राम उमरिया के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के निवासी मिट्ठू लाल की 8 वर्षीय पुत्री स्वाती अपने गांव के पास सड़क पार कर रही थी। उसी बीच कटरा बाजार की तरफ से आ रही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना पुलिस चौकी पहाड़ापुर अंतर्गत हुई है। अस्पताल के मेमो पर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal