बदलता स्वरूप कर्नलगंज गोंडा। एक तरफ हिन्दू मुस्लिम का आपसी भेदभाव देखने को मिल रहा है वहीं कर्नलगंज के दो मुस्लिम युवकों ने धर्म, जाति, पाति का भेदभाव दूर करके समाज में विष घोलने वाले लोगों को नसीहत दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ मेडिकल कालेज में अरुष 9 वर्ष व जैकी 10 वर्ष का इलाज चल रहा है। जिंदगी मौत से जूझ रहे दोनों बच्चों को तत्काल रक्त की जरूरत थी। जिसकी सूचना पुलिस मित्र ग्रुप से डा. इबरार को मिली थी। उन्होंने नूर फ़राज़ को इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने के लिये सूचित किया।
सूचना पाकर नूर फ़राज़ अपने साथी अल्तमश के साथ केजीएमयू पहुंचकर अनजान बच्चों के लिए रक्तदान कर उनका जीवन बचाने का प्रयास किया। दोनों युवकों ने ऐसा करके समाज में फूट डालने व इंसानियत को तार तार करने वाले लोगों को नसीहत दी है। इस तरह मानव धर्म का पालन करने वाले दोनों युवकों की लोगों ने काफी सराहना की है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal