बहराइच का थाना कैसरगंज आईजीआरएस में प्रदेश में नंबर वन

बदलता स्वरूप बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के देख रेख में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह की कड़ी मेहनत से लगातार कैसरगंज सर्किल में चौथीबार कोई न कोई थाना प्रथम स्थान पर रहता है। एडीजी निखिल कुमार के निर्देशन में चलाए गए अभियान के अंतर्गत कैसरगंज इस बार जनपद में प्रथम स्थान पर आया है पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह कैसरगंज व प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह कैसरगंज मेहनत लाई रंग। थाना कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह गोल्ड मेडलिस्ट ने प्रदेश में बढ़ाया थाना कैसरगंज का मान और सम्मान। आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश डीजीपी द्वारा सिल्वर व गोल्ड प्रंशसा चिन्ह प्रदान किया गया है। प्रदेश में नंबर वन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तेज पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह कैसरगंज के कड़ी मेहनत से लगातार चारों थाने जरवल रोड, कैसरगंज, फखरपुर, हुजूरपुर किसी न किसी महीने नंबर वन पर रहते हैं। जन शिकायत आरजीआरएस निस्तारण में नंबर वन रहता है।