मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर जायला लिया। इस दौरान उन्होने जिला विकास कार्यालय, खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौके से नदारद पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारी/कर्मचारी अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में कार्यालय पर ससमय उपस्थित रहें तथा कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखा जाए। कार्यालय में पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए।

उन्होने यह भी कहा कि 15 दिवस बाद कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया जायेगा। यदि निरीक्षण के दौरान कोई कमी पायी गई है तो सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, आशुलिपिक एस0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।