बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जायला लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होने न्यायालय परिसर में लगे मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन, सीसीटीवी कंटोल रूम आदि सुरक्षा उपकरणों का भी निरीक्षण किया तथा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होनें सम्पूर्ण न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चेक कर ब्रीफ किया गया तथा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने न्यायालय परिसर में स्थित बन्दी गृह के बाहर छाया हेतु सेड लगाने, पेयजल ,न्यायालय परिसर एवं बाहर की साफ सफाई हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया है।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री अजय सिंह-।, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट असगर अली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण पी एस धीरज श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दयाराम, पैनल अधिवक्ता अशोक शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
