गोण्डा -राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नीतू चंद्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी उमा पाठक के द्वारा किया गया/ तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं के द्वारा सड़क सुरक्षा पर रैली निकाली गई / इसी दौरान स्वयं सेविकाओं ने हेलमेट के लिए लोगों को जागरुक किया/ सिद्धि पांडे साक्षी मिश्रा ज्योति चांदनी काजल अंशिका शालू नीलू श्रुति नेहा आदि संग सेविकाओं ने लोगों को सड़क पर सुरक्षित होकर चलने के लिए प्रेरित किया/ शिविर के दूसरे प्रहर में मतदाता जागरूकता पर एक गोष्ठी आयोजित की गई/ छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, उम्र18 हो गई पूरी वोट डालना बहुत जरूरी, आज स्लोगन के साथ छात्राओं ने गांव में जाकर मतदाता के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया/ इस अवसर पर शक्ति त्रिपाठी , शिखा मिश्रा अरविंद श्रीवास्तव जी राजू सुनीता आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal