बदलता स्वरूप सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । लक्ष्मणपुर ब्लॉक के शिवराज उक्सव वाटिका गहिरी में भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने की बैठक, किसान हित से सम्बन्धित कई बिन्दुओं पर की चर्चा । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एंव पं.दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव दीप प्रज्जवलन करके किया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए ललित तिवारी जिला संयोजक किसान प्रकोष्ठ ने पार्टी के पदाधिकारियों को सरकार की नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि पार्टी से जुड़े पदाधिकारी ब्लॉक एंव जिले के अधिकारियों से मुलाकात कर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दें इसके अलांवा उन्होने पार्टी के विभिन्न नीतियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके पश्चात जिला उपाध्यक्ष मुरलीधर उपाध्याय ने कहा कि हमें जन भागीदारी कर किसानों के हालात पर चर्चा करना उनके समस्याओं का निराकरण कराना होगा। किसान प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष संजय शुक्ल ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने अधिकांशत: घरों को व्यक्तिगत लाभ जैसे उज्वला गैस कनेक्शन, राशन वितरण, हर घर नल योजना के तहत जल योजना आदि कई योजनाओं का लाभ देने का किया है जो पिछली सरकारों ने नही किया था । इसके पश्चात ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, कमल मिश्र, शिवम त्रिपाठी आदि ने भी आपने विचार रखे।किसान प्रकोष्ठ के मंडल महामंत्री दिवाकर त्रिपाठी ने आए हुए पदाधिकारियों व किसानों के प्रति आभार जताया। इस दौरान प्रमोद शुक्ल, सजनलाल प्रजापति, विनय तिवारी आदि मौजूद रहे।
