चेयरमैन ने किया महंथ का स्वागत एंव अभिन्नदन
बदलता स्वरूप बलरामपुर। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत योगी मिथलेश नाथ जी महाराज ने बलरामपुर नगर पालिका परिषद का भ्रमण किया और नगरपालिका के अध्यक्ष सहित सभी सभासदों व कर्मचारियों को आशीर्वाद प्रदान किया। नगरपालिका के सौन्दर्यीकरण और विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्यालय की नगरपालिका होने के कारण बलरामपुर नगर समृद्ध, सुसज्जित और विकसित बने इसके लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय शर्मा,डीपी सिंह बैस,बब्लू आर्य,संजय शुक्ला,सरदार मनप्रीत सिंह,मनीष सिंह,गौरव मिश्रा,रवि गुप्ता,शिव पूजन, शिवम मिश्र और अकिंत त्रिपाठी आदि ने स्वागत किया।