बदलता स्वरूप बलरामपुर। महासंपर्क अभियान के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय लोकसभा श्रावस्ती के प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे भाजपा सह मीडिया प्रभारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 11 जून को श्रावस्ती जनपद के भिनगा विधानसभा में विकास तीर्थ योजना के तहत सरयू नहर परियोजना के जमुनहा बैराज का अवलोकन करेंगे तत्पश्चात भिनगा में लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे 11 जून को वो तुलसीपुर में देवीपाटन मंदिर दर्शन के पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे 12 जून को जनपद बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा में सुबह 11 बजे लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और 2 बजे जिला पंचायत सभागार में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।