बलरामपुर विधानसभा के लाभार्थी सम्मेलन को सदर विधायक पल्टूराम ने किया सम्बोधित
बदलता स्वरूप बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान के अंतर्गत बलरामपुर सदर के ब्लॉक परिसर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। विधानसभा बलरामपुर के लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि आज करोड़ों लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जैसे गैस सिलेंडर के लिए पहले लम्बी लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी, दर दर भटकना पड़ता था वहीं आज गैस सिलेंडर घर-घर बिना किसी परेशानी के पहुंच रहा है और आठ करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना है सदर विधायक ने कहा कि हमने किसी से कोई भेदभाव नहीं किया है आप सबने कोरोना महामारी में देखा गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों मुफ्त राशन दे कर लाखों जिंदगी बचाने का कार्य किया। लेकिन “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी” कुछ लोग लाभ लेने के बाद भी प्रधानमंत्री को भला बुरा कहते हैं ये उनका अपना काम है। 2024 जैसे जैसे नजदीक आ रहा है विपक्षी दलों में खलबली आज वो फिर एक होकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं परंतु वो सब इसमें सफल नहीं होंगे। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का विकास किया जा रहा है प्रदेश में आज गुंडो, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दर्जनों योजनाओं के जरिए महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया है। संदीप उपाध्याय ने लाभार्थियों को घर घर जाकर अपना अनुभव बताने और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने का आवाहन किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी ने किया।
लाभार्थी सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, एडवोकेट पवन शुक्ला, एलडीबी चेयरमैन घनश्याम तिवारी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, अरविंद तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य संदीप उपाध्याय, सभासद राघवेन्द्र कांत सिंह, संदीप मिश्रा, विनोद गिरी, मनोज यादव, शुभम चौधरी, अक्षय शुक्ला, प्रधान विजय शुक्ला, महेश मिश्रा, संजय सोनकर, भानू जायसवाल, ऋषिराज मिश्रा सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal