बदलता स्वरूप गोंडा। रविवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के नियामतपुर मजरे भिटिया में दबंगो ने अपनी दबंगई के बल पर ट्रैक्टर से चकमार्ग को जोतकर खंधक मार दिया। मना करने पर परिवार वालों को दबंगो ने पिटाई कर दी। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नियामत पुर के भिटिया का है। यहां के जिलेदार चौबे, अमरीश व बबलू के घर तक चकमार्ग की पटाई प्रधान प्रतिनिधि सुरेश पांडेय ने राजस्व टीम के साथ करीब एक माह पूर्व पटाई करवाई गई थी। रविवार को दबंगो ने लाठी डंडा सरिया व हाकी लेकर पीड़ित परिवार को बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार पांडेय ने वजीरगंज थाने में तहरीर दी है। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि भरत लाल पुत्र राम प्रसाद, शत्रोहन, शुभम, भोला व पांच अज्ञात लोग आए और पहले पटाई कराया गया और चकमार्ग को जोतकर खेत में मिला लिया और खंधक मार दिया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि प्रधान प्रतिनिधि ने तहरीर दी है, प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।
