बदलता स्वरूप गोंडा। अवैध रूप से लकड़ी काटकर उसे व्यापार करने की फिराक में लगे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना कौडिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेवादा हासिमपुर(कटका) के पास से अवैध रुप से लकड़ी का व्यापार करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से कटी हुई गूलर की 28 बोटा लकड़ी टैक्टर मय ट्राली के लदी हुई बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कौडिया में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों महफूज रहमान पुत्र खलील अहमद निवासी अहियाचेत गुलाब टेपरा थाना कौडिया जनपद गोण्डा व सलाहूद्दीन पुत्र मो0 उमर निवासी राघवराम पुरवा मौजा कटका थाना कौडिया जनपद गोण्डा के विरुद्ध अ0सं0-198/23, धारा 04/10 उ0प्र0 वन संरक्षण अधि0 व 3/28 ट्राजिट अधि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal