नेहा शर्मा ने संभाली जिलाधीश की कमान

बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद गोंडा के डीएम ने सकुशल नगर पालिका चुनाव संपन्न कराने के साथ ही नगर को सुगम व्यवस्था मुहैया कराने के साथ फरियादियों की फरियाद सुनते हुए उसका निस्तारण करने वाले उज्जवल कुमार का फिरोजाबाद हुआ स्थानांतरण और उनके स्थान पर नेहा शर्मा को मिली है गोंडा जिलाधिकारी की कमान। नेहा शर्मा के पदभार संभालने की सूचना मिलते ही कई संभ्रांत लोगों ने दी ढेरों शुभकामनाएं।