बदलता स्वरूप लालगंज,प्रतापगढ़। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर महिला की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। हमलें में पीड़िता गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उदयपुर थाना के बुद्वि का पुरवा मंगापुर निवासी विजय यादव की पत्नी केश कुमारी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। पीड़िता विरोध करते हुए बचाव के लिए घर में घुसी तो पीछा कर विपक्षी गांव के रामसुमेर पुत्र रामकृपाल यादव , उनकी पुत्री महिमा व ममता तथा पुत्र महेश लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुस आये। वहां पीड़िता को विपक्षियों ने मारपीट कर चुटहिल कर दिया। शोर मचाने आरोपी जंान लेवा धमकी देते भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज तथा धमकी को लेकर शनिवार को केस दर्ज किया।