बदलता स्वरूप बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने थाना खैरीघाट व कोतवाली नानपारा का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। थाना खैरीघाट में जनसुनवाई के दौरान ग्राम मटेराकलां से रास्ते एवं भूमि विवाद के सम्बन्ध में 05 आवेदन-पत्र पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल नायब तहसीलदार हर्षित पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त को मौके पर भेजा। इसी प्रकार ग्राम बेलामकन में भूमि विवाद से सम्बन्धित आवेदन-पत्र प्राप्त होने पर डीएम ने वाद के निस्तारण हेतु राजस्व, पुलिस व चकबन्दी विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा। डीएम ने यह भी निर्देष दिया कि धारा 24, 67 व अन्य स्तर से प्राप्त शिकायतों का कलस्टर के रूप में चयन कर टीमों को भेज कर समस्याओं का समाधान कराया जाय।
डीएम मोनिका रानी ने यह भी निर्देश दिया कि समाधान दिवस में विकास खण्डों के भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहकर आवासीय योजनाओं के भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग प्रदान करें। जबकि एसपी ने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन कर दूरभाष से निस्तारण की गुणवत्ता की फीड बैक भी प्राप्त किया। इस अवसर थानाध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। डीएम व एसपी ने थाना कोतवाली नानपारा में आयोजित थाना समाधान दिवस का भी निरीक्षण किया। यहां पर डीएम व एसपी ने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन करते हुए पूर्व में निस्तारित वादों की गुणवत्ता के सम्बन्ध में फीड बैक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान नानपारा कोतवाल हेमन्त गौड़ ने बताया कि 08 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें से ग्राम लखैय्या में पुलिस से सम्बन्धित 01 प्रकरण का मौके पर जाकर निस्तारण कराया गया है। जबकि भूमि विवाद से सम्बन्धित एक प्रकरण में ग्राम भोपतपुर बेलवा में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal