मया बाजार अयोध्या l मया विकासखंड के किसान सेवा केन्द्र टण्डौली के कर्मचारियों द्वारा लगातार किसानों को खेती करने के लिए , तकनीकी खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य जगह-जगह किसान जगरूकता और चौपाल का आयोजन किया जा रहा है क्रम में आज ग्राम पंचायत टण्डौली में मक्का विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत (फील्ड डे) का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत टण्डौली विकास खण्ड मया बाजार, में किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने किसानों को बताया कि संकर मक्के का बीज राजकीय बीज गोदाम पर 160/kg के मूल्य पर उपलब्ध है जिस पर 90% का अनुदान डीबीटी के माध्यम से किसान के खाते में भेजा जाएगा। श्री दिवेदी के द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक से संकर मक्के की खेती कैसे की जाए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।
इसके अलावा एटीएम राम शंकर सिंह के द्वारा किसानों को जायद की फसलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई l प्राविधिक सहायक अनिल कुमार के द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ साथ विभाग के अन्य कर्मचारी एवं टण्डौली गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रजीत सिंह तथा किसान संतोष मौर्य, राजमणि दुबे, अजय शर्मा, कृपाशंकर सिंह, पंकज सिंह, रोहित गुप्ता सहित अन्य किसान मौजूद रहे।