बदलता स्वरूप वाराणसी। जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आने लगा है वैसे वैसे पूरे देश में बड़े-बड़े नेताओं व मंत्रियों का दौड़ा शुरू हो गया है एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर जनता को भाजपा के पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में आज विदेश मंत्री, भारत सरकार, डाo एस जयशंकर 388, शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मलदहिया सेवा बस्ती में उ.प्र. शासन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल व अन्य के साथ पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण कर 9 साल में भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों के समक्ष अपनी बात रखी व बूथ संख्या 286 की बूथ अध्यक्ष श्रीमती सुजाता देवी के आवास पर पहुंचकर जलपान भी किया।
