बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जनपद में पिछले 6 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु संबंधित समस्त विवेचकों का अर्दली रूम किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम लंबित विवेचनाओं का विवरण प्राप्त कर क्रमशः प्रत्येक विवेचक से विवेचना के इतनी लंबी अवधि तक लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचना की अद्यावधिक स्थिति की जानकारी करने के साथ ही इन विवेचनाओं के निस्तारण में आ रही परेशानियों के बारे जाना। साथ ही महिला संबंधी अपराधों व अपह्रत बालिकाओ को टीम बनाकर अतिशीघ्र बरामदगी कर मुकदमे का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विवेचनाओ के विवेचको के अतिरिक्त पेशकार मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal