ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को सौंपा मांग पत्र

बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण निवासी विकास सिंह की अगुवाई में डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने 3 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण के मजरा बाबू पुरवा के बाहर तक विद्युत पोल स्थापित है। और तार भी लगा है, मगर गांव के अंदर विद्युत पोल नहीं है, जिसकी व्यवस्था कराए जाने, प्राथमिक विद्यालय बरवलिया से चमन चौराहा तक व संपर्क मार्ग से इंडिया मार्का हैंड पंप तक 270 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराने, पूर्व प्रधान त्रिवेणी सिंह की स्मृति में बरवलिया संपर्क मार्ग पर स्मृति द्वार का निर्माण कराये जाने की मांग की गई है। शकील अहमद, मुंशीलाल, नसीम अहमद, सालिकराम मौर्य, अनंतराम मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य सहित 18 लोग सामिल थे।