डीएम ने किया संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरक्षण

बदलता स्वरूप बलरामपुर। नवागत डीएम अरविंद सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के पहले दिन ही जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीटी स्कैन कक्ष, प्रसव कक्ष, पीकू वार्ड, रसोई, डायलिसिस कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, निर्माणधीन कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य सुविधा का हल जाना। चिकित्सालय में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था, पीकू वार्ड को अच्छी तरह से संचालित किए जाने,ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय रखने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने निर्माणधीन सैटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।