गैसड़ी में लाभार्थी सम्मेलन को केंद्रीय कृषि मंत्री ने सम्बोधित किया

बदलता स्वरूप बलरामपुर। गैसड़ी में लाभार्थी सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री नें सम्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री और नेता मिलना भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है। पूरा देश उनके लिए परिवार की तरह है वो सभी देशवासियों के उत्थान और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी वर्गों के लिए कार्य किया। आप सबने स्नेह और समर्थन देकर उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया वो ऐसे प्रधानमंत्री है जो गाँव में बैठे गरीबों की चिंता करते है। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान संगठन ने पीएम किसान की मांग नहीं की थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के दर्द को समझते थे खाद, पानी बीज जैसी जरूरतों के लिए उन्होंने किसानों को 6 हजार रूपया वार्षिक देने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सम्मान के लिए 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाने का कार्य किया, महिलाओं को चूल्हे से निजात दिलाने के लिए 9 करोड़ से ज्यादा परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर देने का कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ढाई करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडी सरेंडर किया जिसकी बदौलत गरीबों को यह सिलेंडर मिल पाया। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े शहरों बिजली की दुर्दशा थी सौभाग्य योजना के माध्यम से लोगों को बिजली दी गई जिससे किसानों को भी फायदा हुआ। सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने के लिए अति संवेदनशील है।मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए आयुष्यमान योजना बनाई जिसके जरिये 5 लाख रुपये तक की मुफ्त उपचार करवाने की सुविधा दी गई ।मेड इन इंडिया से लेकर स्टार्टअप योजना के जरिये देश का हर मोर्चे पर विकास किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ रूपए किसानों के फसलों की सुरक्षा के लिए कर रही है जिसमें कोल्ड स्टोरेज की सुविधा व अन्य सुविधाओं को सम्मिलित किया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है योजनाओं का लाभ सभी को पहुँचाया जा रहा है। आज मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। 2047 तक भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुँचाने का लक्ष्य है।
उक्त अवसर पर लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह ‘शैलू’, ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष, दयाराम प्रजापति, गोविन्द पांडे, जगदम्बा ठाकुर, नवीन विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।