जनवरी में रामलला हो सकते हैं विराजमान

महेंद्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में भगवान रामलला नए मंदिर में हो सकते हैं विराजमान, सूत्रों के हवाले से खबर, प्रधानमंत्री को जनवरी के तीसरे सप्ताह की कई तिथियां निवेदन पत्र के साथ भेजी गई है। सात ज्योतिषाचार्य से प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकलवाई गयी है तिथियां, 7 से 11 दिन तक हो सकता है प्राण प्रतिष्ठा। महोत्सव का धार्मिक अनुष्ठान, 22 जनवरी को हो सकते हैं रामलला भव्य मंदिर में विराजमान। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने का महोत्सव मनाया जाएगा पूरे देश में, ट्रस्ट करेगा राम भक्तों से अपील, देश के हर मठ मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन। राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 10 सदस्यीय कमेटी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए जाएगी बनाई, रामलला के मंदिर में छत का काम भी लगभग 80% से ज्यादा हुआ पूरा, निर्माणाधीन मंदिर में दिया जा रहा है फाइनल टच, जल्द लगने शुरू होंगे दरवाजे और खिड़की।