सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बैच अलंकरण समारोह सम्पन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बैच अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत कर उन्हें बैच प्रदान कर किया गया गुप्त कार्यक्रम के अतिथि विद्यालय के सचिव सुमित दत्ता एकेडमिक डायरेक्टर अशोक तिवारी वह विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ परमिंदर संधू ने चयनित बच्चों को एकता, अखंडता व विद्यालय के नियमों का पालन करने वह अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों ने मार्च पास्ट के माध्यम से विभिन्न प्रस्तुति की जो काफ़ी सराहनीय रहा । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मोटिवेशनल गीत व नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति की। अलंकृत होने वाले छात्रों में हेड बॉय विभू पाठक, हेड गर्ल अनुष्का सिंह डिप्टी हेड बॉय प्रफुल कौशल, डिप्टी हेड गर्ल वैष्णवी सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन अदिति सिंह , आस्तिक तिवारी, अनुज पांडेय, कल्चरल कैप्टन अलीशा हयात, आयूष कुमार सिंह, डिसिप्लिन कैप्टन आशुतोष सिंह, श्रद्धा पांडेय , इशिता श्रीवास्तव यश शुक्ला को नियुक्त किया गया । विद्यालय के एमरेल्ड हाउस कैप्टन इशिता श्रीवास्तव, वाइस कैप्टन शुभांकित को नियुक्त किया गया टोपाज हाउस कैप्टन वष्णवी पांडेय वाइस कैप्टेन अभिनव सिंह को नियुक्त किया गया। रूबी हाउस कैप्टन अभिनव सिंह, वाइस कैप्टेन आर्दिका त्रिपाठी । शफायर हाउस कैप्टन आदित्य आनंद मिश्रा, वाइस कैप्टन परिधि सिंह को नियुक्त किया गया।
समस्त नियुक्त पदाधिकारी को विद्यालय के सचिव व एकेडमिक डायरेक्टर अशोक तिवारी ने मनोनीत छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने जिम्मेदारियां का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने व विद्यालय को प्रगति के पद पर अग्रसर रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने का आवाहन किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर दिवाकर तिवारी, दुर्गेश शुक्ला, मेंटर पूजा मंद्यानी,अनल तिवारी व संगीत अध्यापिका प्रगति त्रिपाठी, शिवानी पांडेय व मो सलमान का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन अना वर्मा, हर्षीत ने किया । कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ परमिंदर संधू ने सभी का आभार व्यक्त किया l