सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांगरूम, पार्टी रवाना स्थल एवं ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर लिया जायजा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम व मतगणना का कार्य कराया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक किशोर कुमार, पुलिस प्रेक्षक ओमापति जामवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षकों को स्ट्रांग रूम व मतगणना को लेकर अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग स्ट्रांगरूम व मतगणना हाल तैयार कराये जा रहे हैं। सभी जगह आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। स्ट्रांगरूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा मतगणना आदि सभी कार्यों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा। वाहनों की पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम भी किए जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।