श्रावण मास के पहले सोमवार को हुआ बाबा का श्रृंगार

बदलता स्वरूप गोन्डा। शहर के स्टेशन रोड पर स्थित श्री दुखहरण नाथ मंदिर पर श्रावण मास के पहले सोमवार को सायंकाल मन्दिर में बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। श्रृंगार का आयोजन में मुख्य यजमान ऋचा श्रीवास्तव एवं लवलेश श्रीवास्तव रहे। दुखहरण नाथ मंदिर के महंत द्वारा यजमान जोड़ी ने विधि विधान से पूजन पाठ किया।और बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद सभी भक्तों ने बाबा की आरती किया।उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ।बाबा के श्रृंगार के दौरान देव अक्षत मोहन, आशुतोष मोहन, सर्वेश, अखिलेश, अभिषेक, संदीप मेहरोत्रा, वरदान मेहरोत्रा सहित मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।