मानवता के लिए मेरा पूरा जीवन समर्पित-राजेश महाराज

बदलता स्वरूप अयोध्या। मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम हैं श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पांडेय मुखिया द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर रुचि ली जा रही है।समय-समय पर तन, मन धन से असहायों, गरीबो मजलुमो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । कोई भी सामाजिक कार्य हो उनमें राजेश महाराज हमेशा उपस्थित रहते हैं। अयोध्या में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जल प्यायू और शीतल जल का एक विशेष कैम्प लगाया गया जिसमें दूर-दूर से आने वाले यात्रियों को जलपान का कार्य किया जा सके। श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पांडेय मुखिया ने बातचीत में बताया कि मैं अपना पूरा जीवन धर्मार्थ कार्यों और मानवता की सेवा में समर्पित करना चाहता हूँ । मेरे लिए ईश्वर की सच्ची सेवा मानवता में ही दिखती है।इसमें मुख्य रूप से उपस्थित अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट उपाध्यक्ष प्रदीप महाराज दुर्गेश पांडे ओम प्रकाश पांडे शंभू नाथ पांडे कालिका नंद जी महाराज राजा महाराज शुभम पांडे बिल्लू पांडे रंजीत पांडे महामंत्री महंगू लाल पांडे विष्णु पांडे राहुल पांडे सुनील पांडे विशाल पांडे तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।