गोण्डा__श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन स्वयं सेविकाओं ने अभियान चलाकर समाज के वंचित वर्ग को उनके अधिकारों के बारे मेंजागरूक कियाl स्वयं सेविकाओं ने टोली बनाकर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उमा पाठक एवं डॉ नीतू चंद्रा के निर्देशन में नेवलगंज में घर-घर जाकर आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण किया और लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जिसमें नीलू, शालू ,लक्ष्मी ,सविता, नेहा ,अंकिता ,साक्षी ,काजल ,चांदनी, अनामिका, विधि, मंजू ,हिमांशी, शालिनी आदि स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया दूसरे प्रहर पर स्वास्थ्य पर चर्चा की गई और स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु जानकारी दी गई इस मौके पर शक्ति त्रिपाठी ,शेफाली पांडे, अरविंद श्रीवास्तव, सुनील यादव ,राजू ,मिथलेश ,आदि उपस्थित रहे।
