बदलता स्वरूप बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेवानिवृत्त अधिकारियोंध्कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों में अपने स्तर पर तथा पेंशनर स्तर पर लम्बित पेंशन प्रकरणों में सहयोग प्रदान करते हुये यथाशीघ्र अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें, ताकि लम्बित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र किया जा सके। डीएम ने बताया कि आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा द्वारा भी मण्डल के सभी जनपदों के आहरण वितरण अधिकारियों के स्तर पर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियोंध्कर्मचारियों के पेंशन स्वीकृति हेतु लम्बित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की अपेक्षा की गयी है।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि आहरण वितरण अधिकारियों के स्तर से शासनादेश में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही न किये जाने से शासन की मंशा के अनुसार सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन भुगतानादेश सेवानिवृत्ति तिथि से पूर्व निर्गत नहीं हो पा रहे हैं। डीएम ने जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार अपेक्षित कार्यवाही करते हुए समय से प्रेषण सुनिश्चित कराएं ताकि सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन भुगतानादेश सेवानिवृत्ति तिथि से पूर्व निर्गत किये जा सकें।