बदलता स्वरूप गोंडा। अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0 प्र0 शासन महेश कुमार गुप्ता द्वारा आयुक्त सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई को निर्देश दिए कि विद्युत समस्याओं जैसे ट्रांसफार्मर खराब, लाइन फाल्ट से संबंधित फोन को अधिकारी अवश्य रिसीव करें और समस्या का समाधान एवं शिकायत निस्तारण के लिए तत्काल अपने लाइनमैन से संपर्क कर निस्तारण कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता वर्कशॉप को निर्देश दिए कि जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत गुणवत्ता पूर्ण कराएं और निर्धारित समय पर संबंधित जेई को अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर लगवाए। इस बैठक में आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्रा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, देवीपाटन मंडल के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। अपर मुख्य सचिव ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ता से सही तरीके से पेश आएं तथा उनके बिलों को सही तरीके से सही एमाउंट का बिल समय से पहुंचाया जाए और विभिन्न एजेंसी को अब पेमेंट लेने का भी अधिकार दिया गया है। जिसको और प्रोत्साहित किया जाए तथा इसका प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने ने कहा कि जो खराब ट्रांसफार्मर हैं उन्हें तत्काल बदला जाए तथा एक ही स्थान पर बार-बार ट्रांसफार्मर क्यो जलते हैं इसकी तकनीकी जानकारी लिया जाए तथा बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाए। जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारित किया जाए तथा देवीपाटन मंडल को पूर्ण रूप से विद्युत कटौती मुक्त रखते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal