शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन हेतु शीघ्र कार्यशाला होगी आयोजित -मनोज कुमार सिंह

जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी व महामंत्री राम सागर गुप्ता बने

बदलता स्वरूप अयोध्या। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन अयोध्या में किया गया। बैठक में नवाचारों पर चर्चा की गई तथा दिनेश कुमार तिवारी को जिलाध्यक्ष तथा राम सागर गुप्ता को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया। बैठक की शुरूआत वंदना से की गई व मौजूद सभी शिक्षकों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन व नवाचारों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु शीघ्र ही राज्य स्तरीय विषयगत शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार टीम अयोध्या की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की तथा दिनेश कुमार तिवारी को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन जनपद अयोध्या का जिलाध्यक्ष व राम सागर गुप्ता महामंत्री , ऐश्वर्य नारायण गोस्वामी उपाध्यक्ष , इन्दु संयुक्त मंत्री , कुमुद दुबे कोषाध्यक्ष , अर्चना गोस्वामी मंत्री , प्रेमप्रकाश को सदस्य पद पर मनोनीत किया। सभी मौजूद शिक्षकों ने अपने अपने नवाचारो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है पूरी कर्मठता व सजगता से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगा तथा नवगठित टीम जनपद में हो रहे नवाचारी प्रयासों को प्रदेश स्तर पर साझा करने का कार्य करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा सभी मनोनीत शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मनोनयन पत्र प्रदान किये गये।अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, ममता श्रीवास्तव, कृपा शंकर वर्मा, उमेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।