गोंडा।
कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिनकर पुर निवासिनी जाहिदा खातून पत्नी मोहम्मद तनवीर ने कोतवाल को शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव का युवक लाठी-डंडो के पीटकर उसे मरणासन्न कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने कहा पुरानी रंजिश को लेकर फरियाद पुत्र रसीद, इफरार पुत्र रसीद, रजी उर्फ कल्लू पुत्र मोहम्मद यार व शितारुन निशा ने सितंबर 021 की रात को बेरहमी से पीटा था। पीड़िता का आरोप है कि एक आरोपी इफरार पुत्र रसीद विदेश जा चुका है और दूसरा आरोपी इबरार पुत्र रसीद विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवा लिया है। पीड़िता ने कोतवाल से आरोपी का पासपोर्ट निरस्त करने की मांग की है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal