जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

मानक के अनुरूप व्यवस्था न पाये जाने पर अधीक्षक को दी चेतावनी, व्यवस्था सुधारें नहीं तो कार्यवाही के लिए रहें तैयार-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने गुरूवार को सांयकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा की भी जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष, जननी सुरक्षा वार्ड, जनरल वार्ड, नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस, मुख्य औषधि भंडार, पी0आई0सी0यू0 वार्ड, आपरेशन थियेटर, बी0पी0एम0यू0 कक्ष, यू0आई0पी0 स्टोर, पंजीकरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, ओ0पी0डी0 मरीज पंजिका, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डेन कार्ड कक्ष, आदि का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी ली, और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई दुरूस्त न मिलने, वार्ड में बेड पर बेडसीट न बिछाये जाने तथा प्रसव कक्ष में मानक के अनुरूप व्यवस्था न पाये जाने पर अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई है और चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त कर लें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होने कहा कि मरीजों को मानवीय संवेदनाओं के साथ सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं अनिवार्य रूप मुहैया कराई जाय। प्रसव के लिए आई महिलाओं की डिलवरी के बाद उनकी और उनके नवजात शिशुओं की बेहतर ढंग से देखभाल की जानी चाहिए, अगर लापरवाही की शिकायत मिली तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि प्रसव कक्ष एवं जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों को कोई दिक्कत न होने पावे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि स्वास्थ्य सेवा में हीला-हवाली अब बर्दाश्त नही की जाएगी और लापरवाही बरतने पर चिकित्सक/पैरामेडिकल कर्मियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि रोस्टर बनाकर सभी डिप्टी सी0एम0ओ0 सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 का आकस्मिक निरीक्षण करते रहे और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखें और सी0एम0ओ0 स्वयं इसकी मानिटरिंग करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि अस्पताल में आये मरीजों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी इकौना सालिकराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।