पात्र राशनकार्ड धारक गरीबों को समय से खाद्यान्न हो मुहैया-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा द्वारा विभागवार सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है और पात्र लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पात्र राशनकार्ड धारक गरीबों को समय से खाद्यान्न निर्धारित दर/मात्रा के हिसाब से मुहैया कराया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित मात्रा से कम गेंहू, चावल किसी भी दशा में राशनकार्ड धारकों को न दिया जाए। यदि कहीं से भी घटतौली की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण माह जनवरी, 2023 से लेकर माह दिसम्बर, 2023 तक अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी योजना के कार्डधारकों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी का वितरण-अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रत्येक त्रैमास चीनी का वितरण कराया जाता है। जिसके अन्तर्गत सम्बन्धित माहों के सापेक्ष कुल 03 किग्रा0 चीनी का एक साथ वितरण रुपये 18 प्रति किलोग्राम की दर से कराया जा रहा है।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी योजना के कार्डधारकों में एन0एफ0एस0ए0 के अन्तर्गत अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न तथा पात्रगृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 किलोग्राम गेहूं व 03 किलोग्राम चावल कुल 05 किलोग्राम खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत खाद्यान्न का उठान-माह जून 2022 से जनपद के प्रत्येक ब्लाक में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू है। जिसके अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम डिपो से सीधे उचित दर विक्रेताओं की चौहद्दी तक खाद्यान्न पहुँचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जनपद में अभी तक फेज-01 के अन्तर्गत 129634 एवं फेज-02 के अन्तर्गत 20911 कुल 150545 निःशुल्क गैस कनेक्शन निर्गत किये जा चुके हैं। वर्तमान में उज्ज्वला योजना सक्रिय नहीं है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।