बदलता स्वरूप बहराइच। जल जीवन मिशन अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम सुसरौली में 218.26 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति, मानक, गुणवत्ता, गृह जल संयोजन इत्यादि का जायजा लेते हुए अधिशाषी अभियन्ता जल निगम व कार्यदायी संस्था पीएनसी को निर्देश दिये कि परियोजना को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कर लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत गृह संयोजन की कार्यवाही सुनिश्चित कराये ताकि ग्राम वासियों को परियोजना का लाभ प्राप्त होने लगे।
पेयजल परियोजना के निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. जल निगम राकेश कुमार ने बताया कि परियोजना में 309 गृह संयोजन के सापेक्ष 258 गृह संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी संयोजनों की आनलाइन फीडिंग का कार्य भी कर लिया गया है तथा अवशेष गृह संयोजन का कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
पेयजल परियोजना स्थल पर आयोजित चौपाल के दौरान मा. मंत्री श्री सिंह ने ग्राम सुसरौली के 10 सीमान्त कृषकों मूसे पुत्र संगम, शंकरलाल यादव पुत्र बाबादीन, अमरजीत पुत्र करिया, भुसैली पुत्र करिया, सोहनलाल पुत्र संगम, नरेश पुत्र जोखन, विक्रम पुत्र चेतराम, मंगरे पुत्र सुकई, कंधईलाल पुत्र किन्नू व मतोले पुत्र गंगाराम को मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अन्तर्गत उथले नलकूपों के स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया। इसके उपरान्त श्री सिंह ने पम्प आपरेटर आज्ञा राम यादव व अजय कुमार यादव, फीडर राम नरेश यादव व रहीम बख्श, इलेक्ट्रीशन शनी कुमार व शमशुद्दीन, राज मिस्त्री रहीम अहमद, हनुमान व मनोहर, प्लम्बर हरपाल व पटवारी तथा मोटर मैकेनिक वीरेन्द्र व रतन लाल से विभागीय प्रशिक्षण के सम्बन्ध में फीड बैक भी प्राप्त किया।
चौपाल के दौरान मंत्री श्री सिंह ने ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष फुलेसरा देवी, सचिव दिनेश चन्द्र मिश्र व सदस्यों मोहन लाल, सोहन, आज्ञा राम, तारावती, कमलेश कुमार यादव, सुमन, नियान अहमद, निज़ामुद्दीन, सुमन देवी, सलोनी यादव, संगीता, मालती व सुनीता से परिचय प्राप्त करते हुए आहवान किया कि ग्रामवासियों को पेयजल परियोजना के जल का प्रयोग करने के लिए करने के साथ-साथ ग्राम को स्वच्छ बनाएं रखने में सहयोग प्रदान करें।
चौपाल के दौरान मा. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव, ऊंच-नीच, जात-पात के सभी लोगों को दिया जा रहा है। श्री सिंह ने लोगों का आहवान किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर अपने जीवन स्तर में सुधार लाएं। श्री सिंह ने ग्रामवासियों को स्वच्छता अपनाने बल देते हुए कहा कि स्वच्छता से ही समृद्धि व स्वास्थ्य का मार्ग प्रशस्त होता है। चौपाल के उपरान्त मा. मंत्री ने परियोजना परिसर में पौधरोपण किया तथा ग्राम में स्थापित सरकारी नलकूप की क्रियाशीलता का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान नलकूप चलता हुआ पाया गया। इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह, राहुल राय व अन्य कार्यकर्ता, गणमान्य व संभ्रान्तजन, एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ राजीव सिसोदिया सहित सिचाई, जल निगम व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal