जिलाधिकारी ने तहसील जमुनहा का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा, सभी व्यवस्थाएं हमेशा चुस्त-दुरूस्त रखने का दिया निर्देश

बदलता स्वरूप श्रावस्ती।जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने शुक्रवार को सायंकाल तहसील जमुनहा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाएं हमेशा चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने अभिलेखागार में जाकर राजस्व रिकार्डो के बस्तों का अवलोकन किया तथा सभी रिकार्डो को और व्यवस्थित ढंग से रखने व साफ-सफाई पर विशेष बल देने हेतु निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, लेखपाल अनुभाग, रजिस्टार, कानूनगो अनुभाग, रिकार्ड रूम, संग्रह अनुभाग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नजारत अनुभाग पहुंचकर स्थायी अग्रिम पंजिका, कैदियों/गवाहों के खुराक धन की प्राप्ति और शुल्क पंजिका, व्यक्तिगत धनराशि के रूप में लिया गया शुल्क/बिक्री अभिदान पंजिका, राजकीय कोष पंजिका, न्यायालय सम्पत्ति बिक्री पंजिका, आय व व्यय पंजिका, शिकायत पंजिका, डाक टिकटों का लेखा एवं तामीला पंजिका आदि की जांच की।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को न्यायालय पर लम्बित वादों का निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि तहसील में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और उनका निराकरण भी समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। तहसील परिसर में आने वाले फरियादियों के लिए बेहतर सुविधा हेतु पेयजल एवं बैठने हेतु उचित प्रबन्ध रखे जाएं, ताकि आने वाले फरियादियों को कोई दिक्कत न होने पाये। तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिए आने वाले किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, और यह भी ध्यान रखा जाए कि निर्धारित शुल्क से किसी भी दशा में अधिक धनराशि कदापि न ली जाए। उन्होने तहसील में कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका/पासबुक का भी अवलोकन किया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को सेवा पुस्तिका एवं पासबुक हमेशा अपडेट रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जमुनहा रोहित, तहसीलदार जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0 सिंह सहित तहसील के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।