याज्ञिक अनुष्ठानों से होती है धर्म की रक्षा- सांसद

लक्ष्मणपुर प्रतापगढ़। धार्मिक आयोजनों व याज्ञिक अनुष्ठानों से धर्म की होती है रक्षा।समय समय पर ऐसे आयोजनों का होना अनिवार्य है।उक्त बाते सांसद संगमलाल गुप्ता ने सगरासुंदरपुर मे पं गंगाशिव शुक्ल के यहाँ चल रही भागवत कथा में कहीं।उन्होंने ने कहा कि धार्मिक आयोजनों का होना नितांत आवश्यक है क्योंकि इससे धर्म की रक्षा होती हैं।

कथा व्यास डां वाणी विलास शुक्ल मुकेश जी महराज ने सांसद व समाज सेवी संजय शुक्ल को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर संतोष शुक्ल, कपतान शुक्ल, आशीष शुक्ल, उमेश तिवारी, रंजय,अरविन्द शुक्ल, राजेश आदि मौजूद रहे।